Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Cricket News: दीपक चाहर का खेलना मुश्किल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर


Ind vs SA साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय तेज गेंदाबज दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था क्योंकि वो इंजर्ड थे। अब वो वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

New delhi: भारतीय वनडे टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले हुए ट्रे¨नग सत्र के दौरान टखना मुड़ने के कारण सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बचे हुए दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं है। दीपक चाहर उस भारतीय टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे जिसे शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था.

चयन मामलों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि दीपक का टखना मुड़ गया, लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है। इसलिए यह प्रबंधन का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं क्योंकि वह टी-20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाई सूची में शामिल है। लेकिन अगर वहां जरूरत होगी तो यह प्राथमिकता होगी.

अभी टी-20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को लिया जाएगा जो धीरे-धीरे मैच फिट हो रहे हैं और उनके अगले तीन से चार दिनों में आस्ट्रेलिया रवाना होने की आशा है। सूत्र ने कहा कि मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो वह पहली प्राथमिकता होगी। वह अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे। मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी-20 टीम से जुड़ गए हैं।

Post a Comment

0 Comments