JHARKHAND NEWS : झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए। कहा कि निर्वाचन आयोग भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के जजों से हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे गुजरात में 2017 में चुनाव की तिथियों का खुलासा भाजपा आइटी सेल के प्रमुख ने पहले कर दी और आयोग ने बाद में यही काम किया.
सुप्रियो ने आरोप लगाया कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए ही हिमाचल और गुजरात में चुनाव की तिथियां एक साथ घोषित नहीं की गई हैं। हिमाचल में वंदे भारत ट्रेन की लांचिंग और हाइडल पावर प्लांट के शिलान्यास होने के बाद तिथियां घोषित हुईं तो गुजरात में ऐसे ही किसी मौके का इंतजार किया जा रहा है। लगता है कि 27 साल गुजरात में शासन करने के बाद भी कुछ कसर रह गई है.
उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई लेकिन गुजरात के लिए तिथियां तय नहीं हुईं। यह महज संयोग नहीं है, यह पद्धति सा बन गया है। अब इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया (ईसीआइ) इलेक्शन च्वाइस आफ इंडीविजुअल बनकर रह गया है। व्यक्तिगत इच्छा की पूर्ति के लिए चुनाव के निर्णय लिए जा रहे हैं। देश में क्षेत्रीय दलों को मिटाने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े : ब्रेन सर्जरी के दौरान Saxophone बजाता रहा मरीज! 9 घंटे चला ऑपरेशन
झामुमो ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा को तोड़ा गया और उनका सिंबल फ्रीज किया गया। इसी प्रकार शिवसेना का सिंबल फ्रीज किया गया है। भाजपा की चाहत है कि मजबूत लोग मजबूर हो जाएं। चुनाव आयोग में जो प्रथा शुरू हुई है वह बहुत ही खतरनाक है। झारखंड में आठ राउंड में निर्वाचन करानेवाला चुनाव आयोग हिमाचल में एक बार चुनाव भाजपा को लाभ दिलाने के लिए कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस देश के लोगों ने देखा है कि कैसे किसी जिले में चुनाव वाले दिन ही प्रधानमंत्री बगल के जिले में जाकर प्रचार करते हैं। झामुमो नेता ने आरोप लगाया कि कोई पत्र हम मांगते हैं तो आयोग इसे सरकारी गोपनीयता बताता है तो भाजपा के लिए यही आत्मीयता दिखती है। उन्होंने अंत में कहा कि जिस देश का राजा व्यापारी होता है उस देश की प्रजा भिखारी होती है - चाणक्य नीति की यह बात प्रमाणित हो रही है.
इसे भी पढ़े : BIG NEWS : रिम्स से 2 कैदी फरार, धरपकड़ में जुटी पुलिस
0 Comments