Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों की बहाली को लेकर बड़ा ऐलान: CM हमेंत ने कहा, जल्द होगी 50 हजार शिक्षकों की बहाली, प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देगा मॉडल स्कूल



Chatra: झारखंड में जल्द 50 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चतरा में 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान कही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 50 हजार शिक्षकों की जल्द बहाली होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिया कि कल्याण विभाग से संचालित छात्रावास का जीर्णोद्धार किया जायेगा। साथ ही छात्रावास में रह रहे बच्चों को खाना खिलाने के लिए रसोइयां की भी बहाली होगी।

शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा,झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना सरकार की प्राथमिकता है। प्राइवेट स्कूल की तरह ही राज्य में मॉडल स्कूल खोले जायेंगे । गरीब बच्चियों के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्ध योजना शुरू की गयी है। इस योजना से राज्य के नौ लाख बच्चियों को जोड़ा जायेगा। इस योजना का फायदे गिनाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि योजना के तहत बच्चियों को 40 हजार रुपये मिलेगा। कक्षा आठ और नौ में 2500-2500 रुपये, कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में 5000-5000 रुपये और 18 वर्ष होने पर एक साथ 20 हजार रुपये मिलेंगे।

पुरानी सरकार पर बोला हमला

हेमंत सोरेन ने इस मौके पर पहले की सरकार और उनकी नीतियों पर भी निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा, पहले की सरकारों ने गरीब, शोषित, दलित एवं पिछड़ों का कोई ख्याल नहीं रखा। राशन देने की बजाय उनका राशन कार्ड हटा दिया, गरीब भूख से मरते रहे। हमारी सरकार में सर्वजन पेंशन लाकर सभी गरीबों के चेहरे पर खुशियां लौट आयी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का जिक्र किया और 186 करोड़ की 67 योजनाओं का शिलान्यास किया साथ ही 32 करोड़ की 42 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में सीएम ने 218 करोड़ की 109 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

Post a Comment

0 Comments