Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chatra News: सांसद ने लमटा में चेतन फ्यूल्स पेट्रोल पंप का किया उद्घाटन

 


वाहनों व किसानों को पेट्रोल,डीजल लेने के लिए अब नहीं जाना होगा जिला मुख्यालय:-सांसद

Chatra:-लमटा में बुधवार को चेतन फ्यूल्स इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन चतरा लोकसभा के सांसद सुनील सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना,दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया।यह पम्प चतरा बगरा रोड स्थित लमटा चौक से महज 200 मीटर के दूरी पर खोला गया है।सांसद ने उद्घाटन के दौरान कहा कि पेट्रोल पंप खुलने से काफी सुविधा मिलेगी।वही यहां के लोगों को गाड़ियों में पेट्रोल डीजल भराने में आसानी होगी.

वहीं इस मौके विधायक किशुन दास ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के चालू होने से आस-पास के किसान के साथ साथ राहगीरों को डीजल,पेट्रोल लेने में सहूलियत होगी.

काफी हर्ष की बात है कि हमारा लमटा जैसा क्षेत्र में भी अब पेट्रोल पंप जैसी सुविधा मिलेगी।जहाँ मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होने की ओर अग्रसर यह क्षेत्र में पेट्रोल पंप मिल का पत्थर साबित होगी.

वही पेट्रोल पंप के संचालक तृप्ति यादव ने बताया की यहाँ के लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुवे पेट्रोल पंप जैसी सुविधा बहाल हुवी है.

वही संचालक तृप्ति यादव के अभिभावक चेतन गोप ने बताया की अब आवगमन करने वालों वाहनों को सुविधा होगी।वही किसानों को फसल का पटवन करने के लिए अब डीजल लेने के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा.

वही पंप के खुलने से ग्रामीण काफी खुश थे।उद्घाटन समारोह में पंप के प्रोपराइटर तृप्ति यादव व उनके परिवार के लोग समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान,राजद जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव,जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती, प्रमुख मनीषा देवी,मुखिया अमित चौबे,सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर,राकेश झा,अभिषेक केसरी, सुजीत जायसवाल,नवीन शाह,बसंत यादव,विनोद सिंह समेत पूरे जिले से तमाम लोग उपस्थित हुवे।

Post a Comment

0 Comments