छात्रवास के दलित छात्र जिसे छात्रवास में रखा गया था ,आज अनीश कुमार प्रभात (पासवान ) जी BPSC द्वारा आयोजित 31 वां न्याययिक सेवा परीक्षा पास कर अंतिम रूप से चयन होकर जज न्यायाधीश बन गए हैं.
आज उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन अमर आज़ाद पासवान ,अम्बेडकर होस्टल के द्वारा किया गया अनीश कुमार प्रभात जी को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का मोमेंटो, प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र सॉल देकर सम्मानित किया गया.
संघर्ष के साथी रहे दिवाकर कुमार राम जी एवं मिथलेश कुमार जी भी जज बने हैं उन्हें भी ढेर सारी बधाई व्यस्तता के कारण दोनों भाई पटना में नहीँ रहने के कारण शामिल नहीँ हुए.
सम्मान समारोह में पटना हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट श्री अरविंद मौआर जी, एडवोकेट श्रद्धानन्द पासवान जी, पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर श्री बिरेन्द्र पासवान जी, AdV अजय पासवान, ADV चंद्रभास्कर जी, अर्फ़बाद छात्रवास के प्रीफेक्ट मुकेश चन्द्रा जी, GW छात्रवास के प्रीफेक्ट बिपुल जी, मधेपुरा के साथी मुना पासवान, सहरसा के साथी संजय पासवान , रविन्द्र कुमार जी, Dr संजय कुमार IGIMS एवं सभी अम्बेडकर छात्रवास के छात्र शामिल हुए.
अम्बेडकर छात्रावास ,महेंद्रू पटना में कई छात्र उच्चे उच्चे पदों कर जा चुके हैं ।
0 Comments