Doorstep Banking Service : अब घर बैठे सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगों को बिना परेशान किए बैंकिंग सेवाओं का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए वित्त मंत्रालय डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) के नए नियम जल्द ही लागू हो सकते हैं.
डिजिटल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए देश भर की कई बैंक घर-घर जाकर लोगों को बैंकिंग सुविधाएं दे रही है, लेकिन इसके तहत कुछ खास ग्राहकों को ही फायदा मिल पाता है. आम ग्राहक को हमेशा बैंक की लंबी लाइन में लगना पड़ता है. ऐसे में वित्त मंत्रालय का डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) जल्द ही सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा का लाभ देने वाला है. इसके अलावा डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए एक यूनिवर्सल फोन नंबर भी लॉन्च किया जाएगा.
आरबीआई पहले भी डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के लिए बैंकों को मैनडेट जारी कर चुका है. इसके अलावा बीमा और करेंसी सर्विसेज भी देने की बात कही जा रही है. आने वाले दिनों में लोगों को इस सेवा का भी लाभ दिया जा सकता है. इससे लोगों को बैंक में जाकर लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. देश भर में 70 साल से ज्यादा उम्र के 5 करोड़ सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) हैं. सरकार इन्हें बड़ी सौगात देने वाली है. जल्द ही इनके लिए घर पर ही बेसिक बैंकिंग सेवा (Basic Banking Services) उपलब्ध रहेगी. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज ( DFS) बैंकों के लिए नए नियम जारी कर सकता है, जिसमें कुछ ब्रांच सीनियर सिटीजंस को उनके घर पर ही बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगी.
दिव्यांगों को भी मिलेगा लाभ
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस (Doorstep Banking Services) न सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए बल्कि दिव्यांगों के लिए भी उपलब्ध रहेगी. इस सेवा के लिए ग्राहक से बहुत कम यूजर्स फीस चार्ज की जाएगी. साथ ही डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए एक यूनिवर्सल फोन नंबर लॉन्च किया जाएगा. आरबीआई डोरस्टेप बैंकिंग के लिए दो बार मैनडेट जारी कर चुका है. जिसमें बैंकों को पहली बार 31 दिसंबर 2017 और दूसरी डेडलाइन 30 अप्रैल 2020 दी गई थी. लेकिन देश भर में अभी भी डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस शुरू नहीं हो पाई है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के तहत खाताधारकों को अकाउंट खोलने, फिक्स्ड डिपॉजिट, पेंशन सर्विसेज, इंश्योरेंस, निवेश और लोन जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. फिलहाल में ये सर्विस अभी कुछ ब्रांच में ही शुरू की जाएगी, इसके बाद विस्तार योजना के तहत इसे दूसरी शाखाओं के साथ भी जोड़ा दिया जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे लोगों को इस सेवा लाभ जल्द ही मिलने लगेगा और लोगों को बैंक जाने से राहत मिल पाएगी.
0 Comments