भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक नाबालिग छात्रा की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आरोपी छात्रा का रिश्ते में चाचा ही निकला, जिसने एकतरफा प्यार में रेप के बाद उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने 10 दिन के अंदर हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा 19 अक्टूबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, इसके बाद गायब हो गई थी। चार दिन बाद उसका मिला था। क्या है पूरा मामला? जिले के ऊमरी में 19 अक्टूबर को रमगढ़ गांव की रहने वाली एक नाबालिग दलित छात्रा अचानक ग़ायब हो गई थी। परिजन ने पुलिस से शिकायत की। बावजूद इसके उसका कुछ पता नहीं चला और चार दिन बाद 23 अक्टूबर को उसका शव खेत में मिला।
इसके बाद मृतिका के आक्रोशित परिजन ने ऊमरी में चक्काजाम कर दिया था। घटना जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम, डीएसपी समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे और परिजन को कार्रवाई का आश्वासन दिया था। चूंकि हत्या के साथ रेप का भी मामला था। ऐसे में इस केस पर चम्बल आईजी-डीआईजी तक की नजरों में था। हालांकि कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने 10 दिन में आरोपी का पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी करने सफलता हासिल कर ली है।
इसे भी पढ़ें : Chauparan Crime News: कुएं में मिला मां-बेटी का शव, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मृतिका के गांव में ही रहने वाला रिश्ते में चाचा लगता है, जो खुद भी नाबालिग है। उन्होंने बताया कि घटना सामने आने के बाद से लगातार पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी। लेकिन कहीं से कोई भी सुराग नहीं लग रहा था। इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली गई और मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया गया। पुलिस ने रेप और हत्या में किशोर और युवकों के शामिल होने के शक के चलते गांव के संदिग्ध युवकों से पूछताछ शुरू की।
इसी तारतम्य में जब मृतिका के नाबालिग चाचा को भी बुलाकर उससे पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ाहट और डर से पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का उल्टा सीधा जवाब देने लगा। उसने इस घटना के सम्बंध में एक कहानी भी सुनाई, लेकिन जब पुलिस ने उस कहानी को घटनास्थल के मौका मुआयना और साक्ष्य के साथ वेरिफ़ाई किया तो कहानी झूठी साबित हुई। उसके बाद सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग की हत्या की बात कबूल कर ली।
एकतरफा प्यार में भतीजी की हत्या आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नाबालिग के साथ एकतरफा प्यार करता था। उसके प्रति गलत नजर रखता था और काफी दिनों से उसके साथ गलत काम करने की फिराक में था। 19 अक्टूबर की सुबह नाबालिग अपने घर से स्कूल जाने के लिए साइकिल पर निकली थी।
रास्ते में जब वह साइकिल में हवा भरवाने रुकी तो उसे देखते ही वह घर से खेत पर घास काटने के बहाने निकल गया और रास्ते में बने एक मचान के पास खड़ा हो गया। जब नाबालिग वहां से गुजरी तो उसके स्कार्फ के सहारे जबरन उसे खेत में खींचकर ले गया और दुपट्टे से हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर रेप किया। बाद में घर पर पता चल जाने के डर से उसी दुपट्टे से नाबालिग का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मृतिका की रोड पर पड़ी हुई साइकिल को उठाकर दूर फेंक दिया।
इसे भी पढ़ें : 1 करोड़ की हेरोइन बरामद, चतरा के तीन तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख नगद बरामद
0 Comments