Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड में बदल सकती सियासी तस्वीर, झामुमो की बैठक में बनेगी चुनावी रणनीति



Jharkhand Politics सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की विस्तारित केंद्रीय समिति की बैठक शुक्रवार को होगी। इसमें सभी जिलाध्यक्ष जिला सचिव प्रखंड अध्यक्ष व सचिव भी शामिल होंगे। सरकार संगठन के बीच बेहतर समन्वय के अलावा चुनावी रणनीति भी बनेगी.

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक शुक्रवार को बुलाई गई है। एक वर्ष के अंतराल पर हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय की पहल होगी। इसे झारखंड मुक्ति मोर्चा की चुनावी तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बैठक में केंद्रीय समिति के सदस्यों के अलावा सभी जिलाध्यक्षों, सचिवों, प्रखंड अध्यक्षों और प्रखंड सचिवों को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर अभी तक राज्यपाल रमेश बैस ने चुनाव आयोग का फैसला सार्वजनिक नहीं किया है। राज्यपाल कभी भी फैसला सार्वजनिक कर सकते हैं। झामुमो को आशंका है कि कभी भी झारखंड में सियासी तूफान खड़ा हो सकता है.ऐसे में इससे निपटने के लिए प्लानिंग जरूरी है.

राजनीतिक परिस्थितयों पर विचार विमर्श की संभावना

झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य विनोद पांडेय के मुताबिक, राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार-विमर्श और निर्देश समेत अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर इस दौरान रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा समेत पार्टी कोष को सशक्त बनाने पर भी निर्देश जारी होगा। निर्देश दिया गया है कि बैठक में शामिल होने वाले नेता अपना केंद्रांश लेकर जरूर आएं। एक वर्ष पूर्व हुई बैठक के बाद पार्टी की केंद्रीय समिति तो गठित कर दी गई, लेकिन पदाधिकारियों का ऐलान नहीं हुआ। इसे लेकर भी बैठक में निर्णय किया जा सकता है.

हेमंत के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने पर होगा जोर

पदाधिकारियों के नाम पर मुहर लगी तो इसकी घोषणा भी संभव है। इसके अलावा बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों को निचले स्तर तक पहुंचाने का टास्क दिया जाएगा। यह भी संदेश दिया जाएगा कि हर परिस्थिति के लिए वे तैयार रहें। राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए कभी भी चुनाव में जाने की संभावना बन सकती है और तैयारी भी इसी स्तर पर होगी। बैठक की अध्यक्षता शिबू सोरेन करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के अलावा सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति बैठक में होगी। अरगोड़ा स्थित सोहराई भवन में होने वाली इस बैठक की तैयारियों के मद्देनजर वरीय नेता गुरुवार को सक्रिय रहे.

Post a Comment

0 Comments