Hazaribagh : कटकमदाग थानान्तर्गत नवादा पंचायत के दो घरों में छठ पूजा की रात नगदी सहित लाखो रुपए की चोरी हो गई। चोरों ने घरेलू सामग्री, जेवरात व नगदी की चोरी कर ली। चोरी की पहली घटना कपसीया मोड़ के पास मनोज साव उर्फ मन्टु साव के घर पर घटी। गृह स्वामी ने बताया कि सभी परिवार इसी गांव में अपने पुस्तैनी घर पर छठ मनाने गये थे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand News: चौपारण से फरार प्रेमी-प्रेमिका ने की शादी, थाना पहुंचकर बतायी पूरी कहानी
सोमवार को घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया। जब घर के अन्दर देखा तो कीमती सामान, जेवरात व जमीन खरीदारी के लिए घर में रखे रुपए गायब है। जिसमें करीब 25 से 30 लाख तक की नगदी व समान चोरी होने का अनुमान लगाया गया है। दुसरी चोरी की घटना इसी गांव के सुदामा साव के घर पर घटी। इस घर के लोग भी छठ पर्व मनाने छठ घाट गये थे। वापस आए तो घर से किमती सामान सहित नगदी गायब पाया।
इसे भी पढ़ें : Virat Kohli Hotel Room: विराट कोहली के कमरे का Video लीक, गुस्साए विराट ने कहा- ये मेरी प्राइवेसी में घुसपैठ
भुक्तभोगी गृह स्वामियों ने घटना की सूचना कटकमदाग थाने को दी। चोरी की घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अनुसंधान प्रारंभ किया। उन्होंन जल्द ही चोरी की घटना को उद्भेदन का आश्वासन दिया। उपस्थित पंचायत के मुखिया ने बताया कि यह इलाका नशेड़ियों व जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। जिसके कारण ऐसी घटनाएं घट रही है।
उन्होंने दोनों घरों को मिलाकर लगभग 30-35 लाख रुपए चोरी होने की आकलन किया। बताते चलें कि कटकमदाग थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आंतक लगातार बढ़ रहे है। जिस पर पुलिस अंकुशल लगाने में विफल साबित हो रही है।
0 Comments