Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल का बड़ा बयान, कहा- झारखंड में नहीं है पटाखा बैन कभी भी फट सकता है एक आध एटम बम



Ranchi : राज्यपाल रमेश बैस के एक ताजा बयान से झारखंड की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. राज्यपाल अभी अपने गृह शहर रायपुर में हैं. एक निजी चैनल को दिए बयान से झारखंड का सियासी पारा फिर से चढ़ गया है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में पटाखा बैन है, झारखंड में नहीं. झारखंड में एक आध एटम बम फट सकता है. राज्यपाल ने यह बात चुनाव आयोग से दो माह पहले पहुंचे मंतव्य पर अपना फैसला नहीं सुनाए जाने के सवाल पर कही.

यह बात कहने से पहले राज्यपाल ने कई और बातें भी कही. उन्होंने कहा कि मैं एक संवैधानिक पद पर हूं, इसलिए मैं नहीं चाहता कि कोई मुझपर यह आरोप लगाए कि मेरा फैसला बदले की भावना से लिया गया है. यदि सरकार को अस्थिर करने की मंशा होती तो निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर निर्णय ले सकता था. यही वजह है कि मैंने सीएम से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में निर्वाचन आयोग से सेकंड ओपिनियन मांगा है. साथ ही कहा कि जबतक गवर्नर संतुष्ट नहीं हो जाये तबतक आर्डर करना ठीक नहीं है. इसलिए निर्वाचन आयोग से सेकंड ओपिनियन आने के बाद निर्णय लूंगा कि आगे मुझे क्या करना है.


Post a Comment

0 Comments