Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राज्य सेवा बिमुक्त चौकीदार दफादार संघ ने दिया धरना


राँची -झारखण्ड राज्य सेवा बिमुक्त चौकीदार दफादार संघ ने सोमवार को राजभवन के समीप धरना प्रर्दशन किया ।इस धरना के दौरान चौकीदार दफादार संघ ने सेवा निर्मित के पश्चात एक बार बॉन्ड लेकर अपवाद स्वरूप नामिक आश्रितो को बहाल किया गया था और तीन से छह वर्षो तक सरकारी सेवा में रहने के बाद सेवा बिमुक्त करने व उनके स्थान पर नए नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलने का विरोध किया गया.



धरना की अध्यक्षता संघ के जागेश्वर हाजरा ने किया और संचालन प्रेम पासवान ने किया ।धरना के माध्यम से चौकीदार दफादार की सेवा बिमुक्त वापस लेने आदेश को संशोधन विधेयक प्रस्ताव पारित कर केबिनेट से अध्यादेश जारी करने ,निकले गए विज्ञपनों पर रोक की माँग की है.

  ज्ञात है झारखण्ड में लगभग एवजी चौकीदारों की बहाली 450 की संख्या है चौकीदारों को 2011 -2013 तक बहाली कर सेवा भी ली गई है और चौकीदारों को मेनुबल के तहत बहाल किये गए थे ,परन्तु किसी विसंगति के करण सभी चौकीदारों को रघुवर दास की सरकार ने सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है ,बर्खास्त चौकीदारों के बीच भूखे मरने की स्थिति में आ गए है.

बर्खास्त चौकीदार ने झारखण्ड सरकार से माँग है कि और बिनती है कि सभी 450 चौकीदारों को पुनः बहाल कर सेवा देने की माँग किया है.

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संतोष तुरी ,सचिव -रबी कुमार ,कोषाध्यक्ष -अलाउद्दिन ,उपाध्यक्ष -पप्पू कुमार पासवान ,संयोजक -रंजीत कुमार पासवान ,संघटन मंत्री -माणिक राय ,कुमोद पासवान ,शैलेश पासवान ,चंदन कुमार पासवान ,इंदजीत रजक ,बिहारी उरांव ,रवि तुरी ,विजय राम ,संजय ठाकुर ,परमेस्वर पासवान ,कृष्णा रजक ,सूर्यप्रताप पासवान ,मनोज पासवान और अनेक सेवा बिमुक्त चौकीदार ,दफादार मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments