बैजु गहलोत
Hazaribagh : (चौपारण) ईद -ए मिलाद उन नबी आज देशभर मे मनाया गया इसी कड़ी में चयकला पंचायत में पैंगम्बर हज़रत मोहमद के जन्म दिन पर जुलूस निकाला गया. जश्ने -ईद मिलादुनवी के जुलूस में गूंजे मरहबा या मुस्तफा के नारे ,इस मौके पर मोहल्लों को गलियों को मस्जिद को सजाया गया। जुलूस में कुछ लोग इस्लामी झंडे को थामे पैदल चल रहे थे तो कुछ लोग बाईक पर सवार होकर नारे लगा रहे थे.
इस दौरान जुलूस में चयकला के जामा मस्जिद में चयकला के जामा मस्जिद के इमाम हाफिज नूर आलम के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। साथ ही साथ चौपारण के अन्य गाँवो में भी पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस ईद-मिलादुन्नबी की जुलूस निकाला गया. इस मौके पर चौपारण प्रखंड क्षेत्र में कई कार्यक्रम किये गए तथा जुलूस भी निकाला गया. गांव-मुहल्लों में जुलूस पूरे धूम धाम से निकाला गया और मोहल्लों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया अथवा गलियों में झंडे लगाए गए .
इसे भी पढ़ें :–
कई इलाकों में ईद उल मिलादनुबी के मौके पर जुलुस निकाले गए , गाजे बाजे व इस्लामी झंडों के साथ जुलूस ए मुहम्मदी निकाले गए औलाद कॉलोनी, ताजपुर, चौपारण बस स्टैंड, तेतरिया, महाराजगंज, दादपुर, चैयकलां , केवला, कोईली, परसांवा , अमरौल, भदेल , सिंघरांवा, केसठ,कमलवार आदि इलाकों से जुलूस निकाले गए ,चयकलां पंचायत से जुलूस ए मुहम्मदी हज़रत दुलाह शाह बाबा के मजार के पास से रविवार को सुबह 8 बजे निकाला गया जुलूस का आगाज तिलावते कुरान से शुरू होगा । जुलूस महराजगंज तक आई जहां देश में अमन शांति की दुआ के बाद जुलूस का समाप्त किया गया.
मौके पे चयकला के मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर ,चय कला के पंचायत समिति के सदस्य फैज़ान अजमेरी ,समा अख्तर ,शम्मी अख्तर ,नकीब खान ,लाइक अहमद खान ,बबलू खान ,मो दस्तगीर खान ,पप्पू खान ,शौकत खान ,अशीयुदिन ,ससिमराज ,फुरुजराज ,जकौला ,उप मुखिया अब्दुलहनन ,बदरुदीन परवेज आलम ,हसिन अहमद ,मुनिकूदिन ,महमूद आलम.
0 Comments