चतरा जिले में डेंगू के दो मरीज मिले हैं। दोनों पति-पत्नी हैं और शहर के नगवां मोहल्ला के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि पति पत्नी एक सप्ताह पूर्व बनारस व अन्य जगहों पर घूमने गए थे। घूम कर वापस आने के बाद दोनों बीमार पड़ गए। इन्हें तेज बुखार के साथ बदन दर्द की शिकायत थी। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे दोनों को चिकित्सकों ने डेंगू की जांच कराई। जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए।
चिकित्सकों ने डेंगू के पाए गए दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज शुरू कर दिया है। जिला महामारी नियंत्रण पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में दो डेंगू के मरीज मिले हैं। जिन्हें आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया है। उन्होंने आम लोगों से भी डेंगू से बचाव के लिए अपील किया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। इसलिए लोग अपने घरों में जल जमा नहीं होने दे। बरसात के बाद घरों के आसपास जलजमाव में भी डेंगू के मच्छर पनपने की संभावनाएं होती है।
इसलिए घरों के आसपास भी जल जमा नहीं होने दें तथा अपने आसपास सफाई रखें। इसके अलावा पूरा बदन ढकने वाले कपड़ों का इस्तेमाल करें। इन उपायों को कर अपनाकर डेंगू से बचा जा सकता है। इधर दूसरी ओर जिले में डेंगू के मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। सदर अस्पताल में तेज बुखार, सर्दी खांसी व बदन दर्द की शिकायत लेकर पहुंचने वाले मरीजों का डेंगू की भी जांच कराई जा रही है।
0 Comments