Hazaribagh (चौपारण) : महापर्व छठ पूजा के लोकगीतों से चौपारण का माहौल एक तरफ भक्तिमय हो चुका है तो दूसरी तरफ दूसरे दिन शनिवार को छठव्रतियों ने विधि विधान के साथ खरना पूजा किया. तय समय में छठव्रती खरना पूजा के लिए पूजन स्थल पर बैठी जबकि पहले पहर में हर छठव्रती ने अपने अपने घरों में पूजा की तैयारी में जुटी नजर आई. परिवार के सदस्य भी उनका सहयोग करते दिखे. शाम होते ही पूजन स्थल में छठ मैया और सृष्टि के प्रत्यक्ष देव भगवान सूर्य का आह्वाहन कर और सुख समृद्धि और निरोगिकाया का आशीर्वाद मांगते हुए पूजन किया.
इस दौरान पूजन के सारे विधान खत्म होते ही खरना का प्रसाद ग्रहण करने भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई पूजन स्थल पर मत्था टेकने के बाद व्रती के पांव छू कर और उनसे आशीर्वाद लेकर तिलक लगाता दिखा. बच्चो से लेकर महिलाओं, युवाओं और युवतियां तक प्रसाद पाने छठ व्रतियों के घर पहुंची और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. शाम से शुरू हुए प्रसाद ग्रहण करने का मान्यता देर रात तक जारी रहा. इस दौरान महापर्व छठ पूजा के लोकगीतो में उगी है सूर्य देव, दोनो कर जोड़वा, अरग के रे बेरवा, पूजन के रे बेरवा जैसे कई कर्नप्रिय गीत मिठास घोल रहे थे.
1 Comments
Jai Chatthii Maiya 🥰
ReplyDelete