Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस ऑफिसर से लेकर सुपर मॉडल तक, सिक्किम की इस मल्टीटैलेंटेड लेडी की क्यों हो रही इतनी तारीफ



SIKKIM : सिक्किम की महिला पुलिस ऑफिसर, एका हंगमा सुब्बा उर्फ ईक्षा (Eksha Hangma Subba) की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. उनके मल्टीटैलेंट की लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. हंगमा सुब्बा केवल एक पुलिस ऑफिसर नहीं, बल्कि वह सुपरमॉडल, बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर भी हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं.

इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 80 हजार लोग फॉलो करते हैं. यहां वह अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उनकी पोस्ट पर हजारों लाइक्स आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें उनकी लाइफ जर्नी दिखाई गई है. हंगमा सुब्बा को शुरू से ही मॉडलिंग का शौक रहा है.

वह रियलिटी टीवी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं. सुब्बा MTV सुपरमॉडल ऑफ द ईयर शो में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. मॉडलिंग में दिलचस्पी रखने के साथ ही वो बेहतरीन बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर भी हैं.

इसे भी पढ़ें : JHARKHAND NEWS: रवांडा और माली गणराज्य के भारतीय राजदूतों ने सीएम हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार भेंट

हंगमा सुब्बा कहती हैं कि मेरा पैशन और प्रोफेशन बहुत अलग-अलग है. उन्होंने अपने पिता को अपना पहला गुरु बताया. बॉक्सिंग को लेकर उन्होंने बताया था कि उनके गांव में बॉक्सिंग क्लास चलती थी. पिता जी ने बस फिट रहने के लिए मुझे वहां भेजा था. लेकिन वहां से मुझे बॉक्सिंग का चस्का लग गया. उन्होंने बाइक पैशन के बारे में बताया कि एक बार पिता जी भाई को गाड़ी चलाना सिखा रहे थे, मैं भी पास खड़ी थी.


उन्होंने मुझसे कहा कि तुम भी ट्राई करो. तुम क्यों नहीं कर सकती और फिर मैं भी बाइक सीख गई. हंगमा सुब्बा का कहना था कि बॉक्सिंग, बाइक चलाने और पुलिस में जाने के पीछे उनके पिता का ही हाथ है. 19 साल की उम्र में पुलिस सर्विस जॉइन करने वाली हंगमा सुब्बा की विलक्षण प्रतिभा की देश के जाने-माने कारोबारी आनंद महिंद्रा भी तारीफ कर चुके हैं. महिंद्रा ने उन्हें वंडर वुमन का टाइटल दिया था.

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी उनकी तारीफ की थी. हंगमा सुब्बा का कहना है कि आप जो भी शौक रखें, उसे पूरा करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए. ऐसा दुनिया में कोई काम नहीं है जिसे पूरा करना चाहें और उसमें कामयाबी न मिले.

इसे भी पढ़ें : CM सोरेन की झामुमो ने जोड़े हाथ, सुप्रीम कोर्ट के जजों से लगाई ये गुहार.. BJP, चुनाव आयोग पर ताबड़तोड़ हमले



Post a Comment

0 Comments