बैजू गहलोत
Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत चोरदाहा के ग्राम सिलोदर गोही (बनियाटांड़ नदी )मे कल शाम 7/8 बजे प्रेम दांगी पिता युगल दांगी ग्राम नीमा गुरी चौपारण और दिलीप तुरी पिता श्यामलाल तुरी ग्राम सिलोदर, चौपारण से बिहार भरारी गांव लूना से जा रहे थे इसी बिच सिलोदर नदी में अचानक वर्षा के कारण बाढ आ गया.
और प्रेम दांगी लूना सहित बह गए. प्रेम दांगी का लूना बनिवातांड पुलिया के पास मिला, लेकिन प्रेम दांगी का कोई अता-पता नहीं है. चौपारण पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ खोजबीन में लगी हैं. खोजबीन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्यूंकि नदी में कहीं कहीं ऊँचे- ऊँचे बालू का जमाऊ एवं कई जगह गड्ढे होकर पानी 10 फ़ीट से उपर आ गया है. पारिजनों कि मांग पे पुलिस गोताखोरो को बुलवाया, खोजबीन जारी है.
0 Comments