HAZARIBAGH : (चौपारण) गांधी जयंती के अवसर पर बच्छई पंचायत के डुमरी में आयोजित जिला स्तरीय एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हुवा। ज्ञात है चौपारण प्रखण्ड के सुदूर इलाका में जिला स्तरीय फोटबॉल मैच खेला गया जिसमें पुरुष वर्ग में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा व गिरिडीह की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में हजारीबाग की टीम ने चतरा टीम को 1 - 0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
आयोजको द्वारा विशेष आयोजन के तहत राँची व हजारीबाग टीम के बालिकाओं के बीच मैच खेला गया जिसमें राँची की टीम पेनाल्टी शूटआउट में हजारीबाग को 3-2 से पराजित किया. बतौर मुख्यातिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में कोबरा सहायक कमांडेंड मोहनीश यादव, जीप अध्यक्ष उमेश मेहता, बरही एसडीपीओ नाजीर अख्तर, सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी,
चतरा मुख्यालय डीएसपी केदार राम, प्रमुख पूर्णिमा देवी, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, जीप सदस्य आरती कौशल, राकेश रंजन, सहित अन्य। इससे पूर्व आयोजन समिति संरक्षक बिरेन्द्र रजक, अध्यक्ष नकुल रजक, सचिव अशोक राम, कोषाध्यक्ष शंकर दयाल साव, संरक्षक विजय सिन्हा, देवल यादव, राजेश रवानी, शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा, अधिवक्ता बसंत साहू, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन शिक्षक प्रकाश यादव पत्रकार शशि शेखर ने किया.
खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि खेल हमे जीवन मे संघर्ष करना सिखलाता है। कहा खेल में हार जीत लगा रहता है, आप हार से घबड़ाये नही बल्कि दोगुने उत्साह के साथ भविष्य की रणनीति बनाएं। खेल हमारे जीवन का अहम है ।
कोबरा 203 कमांडेंड मोहनीश यादव ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि खेलने का जुनून आपको शिखर तक ले जाएगा। खेल हमे मानशिक व शारीरिक रूप से फिट रखता है। श्री यादव ने शायराना अंदाज़ में खिलाड़ियो को देश प्रेम से ओतप्रोत किया.
स्थानीय निवासी सह सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि मेरे एसडीपीओ तक के सफर में खेल अहम हिस्सा निभाया। खेल ने हमे मानशिक व शारीरिक रूप से फिट रखा। कहा खेल के प्रति हमारा हमेशा से लगाव रहा ह. कहा खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना कैरियर बनावे.
चतरा डीएसपी केदार राम ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि इस सुदुर गांवो में भी इस तरह का खेल देखकर अच्छा लगा ,इस तरह का खेल देखकर ग्रामीण क्षेत्रो के नवजवानो में भी प्रतिभा बढ़ेगी ।
कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या लोग उपस्थित थे.
0 Comments