महाराष्ट्र के नासिक से भीषण हादसे का खबर सामने आई है। सामचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीती रात बस और कंटेनर के बीच टक्कर होने के बाद लगी आग में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
बस ने कंटेनर को मारी टक्कर
हादसे के बारे में नासिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दुर्घटना औरंगाबाद रोड पर सुबह करीब 5 बजे हुई है। एक प्राइवेट बस ने कंटेनर को टक्कर मार दी, जिसके तुरंत बाद बस में आग लग गई। हादसे में मारे गए लोगों के शव और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
0 Comments