Hot Posts

6/recent/ticker-posts

44 घंटे से लापता प्रेम दांगी का शव चोरदाहा के मंगरदाहा नदी से बरामद, पानी में डूबने से हुई थी मौत


बैजू गहलोत

Hazaribagh:(Chauparan)44 घंटे बाद नदी में बहा शब्जी ब्यवसायी प्रेम दांगी का शव चोरदाहा के मंगरदाहा नदी से हुआ बरामद,प्रेम दांगी 10 अक्टूबर को चौपारण से घर भरारी लौटने के क्रम में सिलोदर नदी के तेजधार में बह गया था.प्रेम दांगी नीमा गांव का रहने वाला था.


                           मृतक का फ़ाइल फोटो 

ज्ञात है जबकि परिजनों ने सिलोदर दोहि नाला से लेकर दनुवा नदी ,भलुआ नदी ,बढ़ाकर नदी ,फल्गू नदी गया प्रेम दाँगी का शव नही मिल पाया था न ही कोई जीवित होने का प्रमाण मिले था ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ,आज लगभग 3 बजे शाम में परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से चौरदाहा नदी के मंगरदाहा नदी के झाड़ियाँ में शव मिला.


            घटनास्थल पे मौजूद ग्रामीण वा परिजन 

इसे भी पढ़े :- चौपारण सिलोदर नदी में डूबा युवक : 24 घण्टे के कड़ी मुसकत के बाद भी नहीं मिला शव

Post a Comment

0 Comments