रेलवे ने बढ़ा दिया किराया
National News : रेलवे स्टेशन पर अगर आप किसी को छोड़ने या लेने जाते हैं तो यह जरा महंगा पड़ने वाला है क्योंकि रेलवे का प्लेटफार्म टिकट महंगा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार दिवाली के दिनों में अधिक भीड़ लगती है और भीड़ पर काबू पाने के लिए इस तरह का फैसला लिया गया है। पश्चिम रेलवे ने त्योहारों में मुंबई मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट को बढ़ा दिया है.
31 अक्टूबर तक 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये देना होगा
बताते चलें कि यह कीमत 31 अक्टूबर तक 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है। यह फैसला यात्रियों की संख्या को काबू करने के लिए लिया गया है। मुंबई मंडल के मुंबई सेंट्रल, दादर, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत स्टेशनों पर बढ़ा हुआ किराया वसूला जाएगा। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशन पर भी यही स्थिति है इसलिए यहां के प्लेटफार्म टिकट भी बढ़ा दिया गया है.
हजारों की संख्या में आवागमन करते हैं यात्री
पांच दिवसीय पर्व दिवाली और महापर्व छठ के समय लोग हजारों की संख्या में आवागमन करते हैं। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर भीड़ को काबू करना मुश्किल हो जाता है। इसी के मद्देजनर प्लेटफार्म टिकट बढ़ाया गया है.
0 Comments