इधर, दोनो के परिजन भी दिन भर नदी के किनारे इस आस में बैठे थे कि दोनो को खोज निकाला जाए. बता दें कि रविवार की सुबह हॉर्टिकल्चर कॉलेज से 8 से 10 छात्रों ने कॉलेज कैंपस के पीछे बह रही संजय नदी की और घूमने गए थे जहां वे नहाने लगे. इसी दोरान दो छात्र नदी के तेज बहाव में बह गए. पास ही मौजूद साथियों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीण दोनो की तलाश कर रहे है. नदी में नहाने के दौरान राजन कुमार सिंह नदी के तेज बहाव में बहने लगा. उसके साथी सचिन ने दोस्त को बहता देख नदी में छलांग लगा दी जिसके बाद दोनो तेज बहाव में बहते चले गए.
0 Comments