बैजू गहलोत
Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत चोरदाहा के ग्राम सिलोदर गोही नदी मे कल शाम 7/8 बजे वर्षा के कारण अचानक बाढ आ गया जिससे एक व्यक्ति प्रेम दांगी पिता युगल दांगी ग्राम निमा गुरी प्रखण्ड चौपारण जिला हज़ारीबाग़ निवासी अपने लूना मोटर साइकिल से चौपारन बाजार होकर फिलहाल निवास स्थान अपने घर ग्राम भरारी (बिहार) जा रहा था.
सिलोदर नदी के सक्रीण पुलिया से ओभर पानी रोड पर बह रहा था पानी इतना तेज था कि पानी के चपेट मे आकर नदी मे बह गए जिसका अभी तक किसी तरह का कुछ अता पता नहीं है और उन्का लुना मोटरसाइकिल कुछ ही दुर पर बनिवाटाड पुल के निचे अटका मिला और प्रेम दाँगी को ग्रामीणनो द्वारा खोज बिन जारी है पुल पर बना काली करण रोड भी छतिग्रस्त हो गया है जिससे ग्रामीण को आवा गमन भी बाधित है चौपारण थाना प्रभारी और प्रेम दाँगी के परिजनों के अनुसार खोजबीन करने पर भी 24 घन्टे हो जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग नही मिला,जबकि परिजनो ने सिलोदर दोहि नाला से लेकर दनुवा नदी ,भलुआ नदी ,होते हुवे बौद्धगया नदी तक प्रेम दाँगी का कोई न शव मिला न कोई जीवित होने का प्रमाण मिला.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ,परिजनों के साथ साथ चौपारण पुलिस भी खोजबीन में लगे है.
फ़ाइल फोटोज्ञात है कि सिलोदर गोहि नदी की तरफ बहाव रहता है और कुछ ही समय बाद शांत हो जाता है कहीं कहीं पानी 10 फिट है तो कहीं बालू उच्चे उच्चे हो कर कर जमा है ,जिससे प्रेम दाँगी का शव उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
0 Comments