कार्यक्रम का उदघाटन करती पूर्णिमा देवी |
बैजु गहलोत
कार्यक्रम में शामिल लोगों का संबोधित करते हुए मुखिया उषा देवी ने कहा सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ बंचितो तक पहुँचाना, कार्यक्रम का उद्देश्य है.कार्यक्रम में साबित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड की बेटियों को अच्छी शिक्षा के लिए मिलेगी 40,000 (2) सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना (3) हरा राशन कार्ड ,15 लाख(4) मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (5) मुख्यमंत्री पशुधन बिकास योजना (6)के.सी.सी. जैसी योजना का कार्य कराने हेतु बताया गया , कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय 16 विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए.
मौके पर दर्जनों छोटे छोटे समस्या का समाधान ऑन दा स्पोर्ट किया गया.कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया शिविर में 98 लोगों का जांच कर दवा दिया गया.48 लोगो का बूस्टर का डोज पड़ा.30 लोगो ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए एवं 16 लोगों ने नए राशन कार्ड के लिए एवं तीन लोगों के राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन किया.वृद्धा पेंशन के लिए 30 एवं विधवा पेंशन के लिए 10,पशु पालन के लिए 25,जॉब कार्ड के लिए 15 जेएसएलपीएस में 10 आवेदन पड़े है.मनरेगा योजना के तहत अलग अलग गांव से दोनों पंचायतों में 40 योजनाएं के लिए आवेदन आये है.
शिविर में एमओ कारू राम,बीपीओ गोपाल प्रसाद,डा सरवर हसन,पशु पालन से डा राकेश प्रसाद,अंचल से फनी भूषण प्रसाद,बीपीएम मुकेश करमाली,पंचायत सचिव मोहन यादव,राजेश कुमार,बिनोद सिंह,अभिमन्यु प्रसाद भगत,बैजु गहलौत समजसेबी ,रोजगार सेवक संजय कुमार,रामचन्द्र दांगी,राधे प्रसाद,धनंजय कुमार,महिला पर्यवेक्षिका कुशुम देवी,सेविका सीमा गहलौत,पूनम केसरी,बबिता देवी,खुशबू मिंज,शुषमा कुमारी,अमरेश कुमार ,सतेंद्र कुमार रविदास ,सहित कई लोग शामिल थे.
0 Comments