Ranchi News झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के चौथे तल्ले से तैराकी कोच बादल ने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। कोच को अभी रांची के पारस अस्पताल में ईलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
आज सुबह की घटना
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय तैराकी कोच बादल ने आज यानी सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे जेएसएससीए स्टेडियम के चौथे तल्ले से कूद गया। बताया जाता है कि, उसने आत्महत्या करने की कोशिश से छलांग लगाया था.
वेंटिलेटर पर है कोच बादल, हालत नाजुक
कोच बादल को ईलाज के लिए रांची के पारस अस्पताल में लाया गया। जहां डाक्टर का कहना है कि उसके चेहरा और रिब्स की हड्डी पूरी तरीके से टूट चूकी है। उसके पूरे शरीर में इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है। जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बादल को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है.
0 Comments