Daily Khabar99
Britain Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने स्कॉटलैंड में अंतिम सांस ली। महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए बकिंघम पैलेस के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। महारानी का अंतिम संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद होगा। इससे पहले, उनके ताबूत को बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर के पैलेस तक निधन के पांच दिन बाद औपचारिक मार्ग से ले जाया जाएगा, जहां रानी तीन दिनों के लिए राज्य में लेटी रहेंगी। इस दौरान लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे, यह स्थल प्रतिदिन 23 घंटे तक खुला रहेगा.
तीन बार भारत यात्रा पर आई थीं एलिजाबेथ द्वितीय
ब्रिटेन और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का भारत से गहरा नाता रहा है। वे 70 साल के अपने महारानी काल में तीन बार भारत आई थीं। उनकी देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और आईके गुजराल व समकालीन राष्ट्रपतियों डॉ. राजेंद्र प्रसाद, ज्ञानी जेल सिंह और केआर नारायणन से भी मुलाकातें हुई.
पुतिन ने दी श्रद्धांजलि
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, यूनाइटेड किंगडम के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं महामहिम के नाम से जुड़ी हुई हैं.
ब्रिटेन में सभी खेल आयोजन स्थगित
महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद ब्रिटेन में शुक्रवार को होने वाले सभी खेल आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है। इनमें टेस्ट क्रिकेट व यूरोपीय गोल्फ की पीजीए चैंपियनशिप शामिल है.
PM मोदी ने जताया शोक
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया.
ब्राजील ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि
ब्राजील में अनोखे अंदाज में महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि दी गई। ब्राजील की क्राइस्ट द रिडीमर की विशाल प्रतिमा पर यूनाइटेड किंगडम के झंडे के लाल, नीले और सफेद रंगों की रोशनी की गई। इससे पहले पेरिस में एफिल टॉवर की लाइटों को बंद कर दिया गया था.
न्यूजीलैंड की पीएम ने बताया असाधारण महिला
महारानी एलिजाबेथ के निधन से पूरी दुनिया में शोक है। न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने उनके निधन पर कहा है कि वह एक असाधारण महिला थीं। "युवा हो या बूढ़ा, कोई संदेह नहीं है कि सभी के लिए आज एक अध्याय आज समाप्त हो रहा है.
Queen Elizabeth Death Live: दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक, मोदी से लेकर बाइडन तक ने दी श्रद्धांजलि
महारानी का अंतिम संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद होगा। इससे पहले, उनके ताबूत को बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर के पैलेस तक निधन के पांच दिन बाद औपचारिक मार्ग से ले जाया जाएगा, जहां रानी तीन दिनों के लिए राज्य में लेटी रहेंगी। इस दौरान लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे, यह स्थल प्रतिदिन 23 घंटे तक खुला रहेगा.
0 Comments