Hot Posts

6/recent/ticker-posts

National News: भेड़-बकरियों की तरह बिकने को तैयार विधायक… BJP पर बरसे MLA विजय सरदेसाई



Daily khabar 99 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, हम रुकने वाले नहीं है. हम भाजपा के इन तुच्छ हथकंडों से पार पाएंगे. कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, फिर से साबित हो गया कि भाजपा सिर्फ तोड़ ही सकती है.

एक तरफ राहुल गांधी पूरे देश को जोड़ने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं दूसरी तरफ पार्टी टूटती जा रही है. गोवा कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस के लिए ये बड़ी क्षति है. कांग्रेस ने गोवा में अपने आठ विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद बुधवार को आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भाजपा हताश है और इस यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए ऑपरेशन कीचड़ चलाया गया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि भाजपा के इन तुच्छ हथकंडों से कांग्रेस पार पा लेगी.

उन्होंने ट्वीट किया, भारत जोड़ो यात्रा की जो सफलता दिखाई दे रही है उसके कारण गोवा में भाजपा का ऑपरेशन कीचड़ तेजी से चलाया गया. यात्रा को कमजोर दिखाने के लिए रोजाना ध्यान भटकाने का प्रयास और दुष्प्रचार किया जा रहा है. रमेश ने कहा, हम रुकने वाले नहीं है. हम भाजपा के इन तुच्छ हथकंडों से पार पाएंगे. कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, फिर से साबित हो गया कि भाजपा सिर्फ तोड़ ही सकती है.


गुस्से से आगबबूला हो रहे एकमात्र बचे विधायक

गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, विधायक दल के पूर्व नेता माइकल लोबो और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. गोवा में कांग्रेस की

सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने कहा है कि सत्ताधारी भाजपा में शामिल होने वाले विधायक पूरी तरह से बुरे इंसान हैं. ये लोग जनता और भगवान के दुश्मन हैं. गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख और उसके एकमात्र विधायक विजय ने कहा कि आठ विधायकों ने सभी राजनीतिक औचित्य, बुनियादी शालीनता और ईमानदारी के खिलाफ पैसों का लालच और सत्ता की भूख के कारण पाला बदला है.


बीजेपी हेरफेर करके सत्ता में रहना चाहती है- सरदेसाई

उन्होंने कहा कि गोवा के लोग पीठ में छुरा घोंपा महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष की हिंदू शुभ घड़ी के दौरान, इन विधायकों ने कुटिल और झूठे दिल से अपने पूर्वजों का अपमान किया. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता में बने रहने के लिए छल और हेरफेर किया. विधायकों ने उन्हें खुद को मवेशियों की तरह खरीदने दिया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलबदल न केवल जनादेश के साथ विश्वासघात है, बल्कि ईश्वर का अपमान और उपहास भी है.

मंत्री में फेरबदल का निर्णय नहीं- सावंत

सीएम सावंत ने पत्रकारों से कहा कि सदन में भाजपा विधायकों की संख्या बढ़कर 28 हो जाने की पृष्ठभूमि में मंत्रिमंडल में फेरबदल पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. सावंत ने कहा कि कांग्रेस के आठ विधायक बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब 28 विधायक हैं और उसे विधानसभा में कुल मिलाकर 33 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.


Post a Comment

0 Comments