Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Jharkhand News: आवासीय और डे बोर्डिंग सेंटर्स के कोचों के नियमितीकरण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी सांत्वना,कहा- होगा वाजिब प्रयास



Ranchi: राज्य के आवासीय खेल केंद्रों और डे बोर्डिंग सेंटरों में अरसे से काम कर रहे खेल प्रशिक्षकों ने आज सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्हें एक ज्ञापन सौंपते उनसे अपनी सेवा के स्थायीकरण करने की मांग की. इस दौरान सीएम ने उनसे कहा कि जल्द ही वे एक बार फिर उन सभी कोचों के साथ बैठेंगे. उनकी जायज मांगों को पूरा करेंगे. इस दौरान अलग अलग सेंटरों के कोच अंजूमल तिर्की, पूर्ण चंद्र महतो, राजू साहु सहित कई अन्य भी मौजूद थे.

अब सेवा हो स्थायी

कोचों ने सीएम से अपनी मुलाकात के दौरान उनसे कहा कि अलग राज्य बनने के बाद 2008 में इंटरव्यू के आधार पर डे बोर्डिंग और आवासीय सेंटरों में कोच नियुक्त किये गये थे. कई कोच ऐसे हैं जो 17 सालों से तय मानदेय पर ही अपनी सेवा दे रहे हैं. कार्मिक विभाग (झारखंड सरकार) ने 12.7.2019 (पत्रांक 5535) में अनियमित तौर पर सेवा देने वालों को नियमित करने के संबंध में बात कही थी. इसके आधार पर वर्तमान समय में विद्युत विभाग, कारा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की सेवा नियमित हो चुकी है या प्रक्रिया जारी है. ऐसे में अरसे से काम कर रहे ऐसे कोचों को भी नियमित किया जाये जो लगातार 10 वर्षों से या इससे अधिक समय से कॉन्ट्रैक्ट पर सेवारत हैं.

Post a Comment

0 Comments