Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Jharkhand News : बरही प्रखंड के कोनरा पंचायत अन्तर्ग बेराहिल गाँव में स्वागत समारोह का आयोजन


Hazaribagh : बरही प्रखंड के कोनरा पंचायत अन्तर्ग के बेराहिल गाँव में प्रखण्ड में 20 सूत्री अध्यक्ष ,सदस्यों को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया सभा के संचालन तौकीर रजा मीडिया प्रभारी ने किए । ग्रामीणों ने 20 सूत्री अध्यक्ष इक़बाल रज़ा को बनाये जाने पर खुशी जाहिर किया और उन्हें माला पहनाकर अभिनंदन किया गया.

JMM केंद्रीय सदस्य बिनोद विश्वकर्मा जी,20 सूत्री सदस्य विवेक विश्वकर्मा -पंसस प्रतिनिधि ,मो0 सागर मीडिया ,प्रभारी तौकीर रजा सहित सभी अथितियों को माला पहनाकर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किए, 20 सूत्री अध्यक्ष इक़बाल रज़ा ने कहा कि जो मुझे झारखंड सरकार के द्वारा जो दी गई जिम्मेवारी को में ईमानदारी पूर्वक कार्य करूँगा, साथ ही बरही प्रखंड के हर समस्याओं को निदान करने के लिए हर पल तैयार रहूँगा.

 JMM केंद्रीय अध्यक्ष बिनोद विश्वकर्मा जी बोले कि हमारी सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए हमेशा तैयार रहूँगा ,मौके पर ज़ियाउद्दीन अहमद रिजवान अली मो0 यूसुफ मो0 शाहबाज मो0 शहबान मो0 मो0 रियाज मो0 सहजाद मो0 मुमताज मो0 मुख्तार मो0 इरशाद मो0 स्लिम मो0 मो0 मुस्ताक मो0 कलीम मो0 क्यूम मो0 अफजल साहब मो0 मुर्तजा मो0 सगीर मिस्टर अंसारी मो0 नाजो नाजमा खातून वार्ड सदस्य साबरा शाहिदा खातून शकील खातून सोगरा खातून हाजरा खातून मैमून खातून कुलसुम खातून शहनाज खातून मेहरुनिस्सा नाजमा खातून सलमा खातून...

Post a Comment

0 Comments