झारखंड के 12 जिलों में फील्ड हास्पिटल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू। छह जिलों में 50 तथा इतने ही जिलों में 100 बेड के अस्पताल का होगा निर्माण। केंद्र से कोविड इमरजेंसी रेस्पांस पैकेज फेज टू के तहत मिली राशि से होगा निर्माण.
RANCHI: झारखंड के 12 जिलों में पहली बार प्री फैब्रिकेटेड फील्ड हास्पिटल का निर्माण होगा। छह जिलों में 100-100 तथा इतने ही जिलों में 50-50 बेड के ऐसे अस्पतालों का निर्माण होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस योजना की स्वीकृति दिए जाने के बाद भवन निर्माण कारपोरेशन ने इनके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन अस्पतालों के निर्माण के लिए वैसी जगहों का चयन किया गया है, जहां से सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की दूरी अधिक है। ये अस्पताल अधिकतम छह माह में बनकर तैयार हो जाएंगे.
इन जिलों में इस विशेष अस्पताल का होगा निर्माण
जिन जिलों में 100 बेड के फील्ड हास्पिटल का निर्माण होगा उनमें रांची, रामगढ़, कोडरमा, पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा तथा हजारीबाग शामिल हैं। जिन जिलों में 50 बेड के फील्ड हास्पिटल का निर्माण होगा उनमें बोकारो, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार तथा गोड्डा शामिल हैं। केंद्र ने इमरजेंसी कोविड रेस्पांस पैकेज के दूसरे चरण के तहत कुल 569.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति कोरोना से संबंधित विभिन्न योजनाओं के लिए प्रदान की है। इस राशि से ही इन संरचनाओं का निर्माण होगा.
इनमें 60 प्रतिशत राशि की हिस्सेदारी केंद्र की है, जबकि 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन कर रही है.
0 Comments