Ramgarh : हाथियों ने बीती रात गोला थाना क्षेत्र के बड़की सरला गांव में एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला है. जानकारी के अनुसार बड़की सरला में बीते रात पतरातू निवासी सावन महतो को हाथियों ने कुचल कर मार डाला है. बताया गया कि सावन महतो को अकेला देख रात को हाथियों के दल ने उन पर हमला कर दिया. सावन महतो का शव अभी डीएमडीसी के नजदीक पड़ा हुआ है. प्रशासन और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों का आगमन हो गया है. अब वन विभाग को सक्रियता दिखाते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर देनी चाहिए. अन्यथा आने वाले दिनों में हाथी और भी जानमाल का नुकसान पहुंचाएंगे.
0 Comments