Daily khabar 99
Hazaribagh: (चौपारण प्रखण्ड) की जलसहिया ने चौपारण प्रखण्ड मुख्यालय में 09/09/22 को धरना प्रदशन करने पहुँची. जलसहिया ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपनी 13 सूत्री माँग पत्र सौंपी.
जलसहिया अपनी माँग रखते हुवे बताई की विगत 10-12 वर्षों से सेवा भाव के साथ निःशुल्क,अतिअल्प मानदेय में कायर्रत हूँ ,अपने लोगो को स्वच्छता के प्रति जकरुक करने के वजय से लोग खुले सोच में जाना पसन्द नही करते है ,पेयजल और स्वच्छता विभाग के निर्देश के अनुसार सर्वे करना ,पेयजल की विकट समस्या पर कार्य करना ,जलसहिया ने अपनी माँग उपायुक्त के माध्यम से सरकार से किया है.
जलसहिया ने अपनी माँग में कहा है हमे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी में नियुक्त किया जाय.
जलसहिया को वर्ष में दो सेट पोषाक उपलभ्ध कराया जाय.
पूर्व से बकाया राशि मानदेय 1000 /- एक हज़ार रुपये एकमुश्त जोड़कर भुगतान किया जाय.
सरकार द्वरा सौचालय निर्माण कार्य में जल सहिया को जोड़ा गया है और उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में 150 /- रुपये भुगतान करने का वादा किया गया है ,वह भुगतान अभिलम्भ किया जाय.
अस्पताल द्वरा दी जानी वाली बिलौचिन पावडर के छिड़काव जल सहिया के माध्यम से कराया जाय.
धरना प्रदशर्न में प्रखण्ड अध्यक्ष अनुसूलेखा देवी ,सचिव अनिता देवी ,कोषाध्यक्ष रंजू देवी, विणा देवी किरण देवी केशरी देवी संगीता देवी और प्रखण्ड जल सहिया संघ के सैकड़ों जलसहिया उपस्थित थी.
1 Comments
🙄
ReplyDelete