Daily khabar99
Ranchi : झारखंड के दो विश्वविद्यालयों में राज्य सरकार छह डिग्री कॉलेज खोलने जा रही है. ये दो विश्वविद्यालय रांची और विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद हैं. Ranchi University में सिल्ली, खिजरी और कोलेबिरा और विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में टुंडी, गोमिया और आरएसपी-2, धनबाद में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे. इन छह डिग्री कॉलेजों में कुल 150 पद सृजित किए गये हैं. पदों का सृजन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है.
इनमें ऑटर्स, साइंस और कॉमर्स के करीब 15 विषयों में 102 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी. इसमें क्षेत्रीय और जनजातीय भाषाओं के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति भी शामिल है. सभी डिग्री कॉलेजों में एक-एक प्रिंसिपल नियुक्त किए जाएंगे. छह डिग्री कॉलेजों में क्लर्क के कुल 24 (हायर और निम्न लेवल क्लर्क), असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 6 पद भी सृजित किए गए हैं. वहीं, कंप्यूटर ऑपरेटर और फोर्थ लेवल के 18 पद सृजित किए गये हैं. दोनों पद ऑउटसोर्सिंग किए जाएंगे. ऑउटसोर्सिंग के पद स्वीकृति नहीं समझे जाएंगे.
ऑर्ट्स, साइंस और वाणिज्य के 15 विषयों पर नियुक्त किए जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर
तीनों डिग्री कॉलेजों में ऑर्ट्स विषय में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र के एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे. साइंस विषय में रसायनशास्त्र, गणित, भौतिकी, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भशास्त्र और वाणिज्य विषय में एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति किए जाएंगे.
जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं के भी होंगे असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त
छह डिग्री कॉलेजों में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे. इसमें गोमिया डिग्री कॉलेज में खोरठा, टुंडी में संथाली, कोलेबिरा में कुडूख और नागपुरी, सिल्ली कॉलेज में पंचपरगनिया और कुरमाली और खिजरी कॉलेज में नागपुरी, पंचपरगनिया और मुंडारी भाषा के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का पद सृजित किया गया है.
वोकेशनल एजुकेशन के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर होंगे नियुक्त
रांची विवि अंतर्गत सिल्ली डिग्री कॉलेज में बीसीए (वोकेशनल एजुकेशन) के एक पद और विनोद बिहारी महतो,कोयलांचल विवि अंतर्गत टुंडी, गोमिया, आरएसपी-2 डिग्री कॉलेज में व्यावसायिक सिलेबस के असिस्टेंट प्रोफेसर के छह पद सृजित किए गए हैं. व्यावसायिक सिलेबस में बीएससी (आईटी) और लाइब्रेरियन व सूचना विज्ञान के लिए क्रमशः एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर का पद शामिल है.
गैर शैक्षणिक कार्यों में नियुक्त होंगे 30 पद
छह डिग्री कॉलेजों में गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए कुल 30 पद सृजित किए गए हैं. इसमें 24 पद क्लर्क (हायर लेवल क्लर्क और लोअल लेवल क्लर्क के क्रमशः 6 और 18) और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के भी तीन-तीन (कुल छह) पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
प्रिंसिपल और असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी सीधी नियुक्ति
छह डिग्री कॉलेजों में जब तक प्रिंसिपल के पद पर किसी की नियुक्त नहीं हो जाती, तबतक विश्वविद्यालय द्वारा वरीय शिक्षक को रखा जाएगा. बाद में झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी नियुक्ति की अनुशंसा की जाएगी. असिस्टेंट प्रोफेसर की सीधी नियुक्ति राज्य सरकार के स्टेट्यूट के अनुसार जेपीएससी की अनुशंसा पर कुलपति द्वारा की जायेगी.
0 Comments