Ranchi: JAC बोर्ड Jharkhand Academic Council के मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. अब एक बार से फिर से JAC द्वारा परीक्षा का पैटर्न को बदला गया है. जिसकी तैयारी पूरी हो गई है.
जानकारी के अनुसार, परीक्षा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो ही टर्म में होंगे पर परीक्षा के अंको का पैटर्न बदल दिया गया है. इसे लेकर जेसीइ आरटी द्वारा पाठ्यक्रम जैक को उपलब्ध कराया गया है और जिसे वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
अब 30 अंको का होगा ऑब्जेक्टिव प्रश्न
दसवीं बोर्ड के पहले टर्म में 40 अंक की परीक्षा में 30 अंक के प्रश्न एक-एक अंक के पूछे जाएंगे. इनमें 20 अंक के प्रश्न के लिए 4 विकल्प दिए जाएंगे.
वहीं छात्र छत्राओ को पांच प्रश्नों का उत्तर एक-एक शब्द में और तो पांच प्रश्न का उत्तर एक-एक पंक्ति में देना होगा. ये प्रश्न भी एक-एक अंक के पूछे जाएंगे.
इसके अलावा शेष बचे 10 अंक के लिए तीन प्रश्न ढाई-ढाई अंक के होंगे उनमें से किसी दो प्रश्न का जवाब परीक्षार्थी को देना पड़ेगा. वहीं एक प्रश्न पांच अंक होगा. पांच अंक के प्रश्न के लिए भी परीक्षार्थी को दो विकल्प मिलेंगे. जिसमें एक का उत्तर देना होगा. ढाई ढाई अंक के दोनों प्रश्नों का जवाब पांच पंक्ति में देना होगा. दोनों टर्म की परीक्षा का प्रारूप भी एक ही समान का होगा. पूर्व में हुई परीक्षा में पहला टर्म ऑब्जेक्टिव तो दूसरा टर्म सब्जेक्टिव हुआ था..
दोनों टर्म मिलाकर 80 अंक की परीक्षा होगी. वहीं 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा. आंतरिक मूल्यांकन उन्हीं विषयों का होगा जिसमें प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी. इसके अलावा इंटरमीडिएट में जिन विषयों में 30 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होगी, उसमें लिखित परीक्षा 70 अंक की होगी.
मॉडल प्रश्न पत्र तैयार, जल्द होगा तैयार
JAC मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए पांच-पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार की गई है। सभी विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम द्वारा मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. शिक्षकों ने प्रश्न पत्र तैयार कर जेसीइआरटी को सौंप चुकी है.
जेसीइआरटी मॉडल प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को जल्द ही उपलब्ध करायेगा. उपलब्ध कराने पर जैक की वेबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र वेबसाइट पर उपलोड किया जाएगा.
पहले टर्म की परीक्षा नवम्बर में सम्भव
पहले टर्म की परीक्षा नवंबर अंत या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकती है, वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा की परीक्षा मार्च 2023 में निर्धारित है.
फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया इसी माह के अंत तक या अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकती है।मैट्रिक – इंटर की परीक्षा में हरवर्ष लगभग आठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होते है.
नौवीं, 11वीं की बोर्ड की परीक्षा में बदलाव सम्भव
मैट्रिक व इंटर के अलावा कक्षा नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा में भी प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव की संभावना है. इससे पहले वर्ष 2020 में भी प्रश्न के पैटर्न में बदलाव हो चुका है. इसके बाद वर्ष 2021 में परीक्षा ही नहीं हुई थी. वहीं वर्ष 2022 में फिर पैटर्न बदला गया था.
0 Comments