JEE Advance Result 2022 LIVE: भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे आज यानी 11 सितंबर 2022 को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2022 (JEE Advanced) का रिजल्ट जारी करने वाला है। संस्थान द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार आज दोपहर तक जेईई एवांस के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा, अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इससे पहले 3 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी , यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 4 सितंबर तक का समय दिया गया है। ध्यान रहे रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाता है।इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया था, जबकि पेपर 2 दोपहर 2 बजकर 30 मिनट बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित था.
परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 60 हजार 38 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। हालांकि परीक्षा में केवल 1 लाख 56 हजार 89 छात्र शामिल हुए थे। जेईई एडवांस परीक्षा देशभर के 577 शहरों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य व केंद्र सरकार के सर्वश्रेष्ठ आईआईटी कॉलेजों में बी.ई / बी.टेक व अन्य तकनीकी कोर्स में दाखिला लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। सीट मैट्रिक्स के मुताबिक 23 संस्थानों में कुल 16 हजार 598 सीटों पर दाखिल होगा, इसमें 1567 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। बता दें आईआईटी बॉम्बे में कुल 1,360 सीटें हैं, जबकि आईआईटी रुड़की में 1,353, आईआईटी खड़गपुर में 1,869, आईआईटी दिल्ली में 1,209, आईआईटी मद्रास में 1,133 सीटें हैं.
जारी शेड्यूल पर नजर डालें तो, आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से 12 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कल यानी 12 सितंबर 2022 से जोसस के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी यहां काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर CUET UG Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा, यूजी की प्रोविजनल आंसर की 3 सितंबर 2022 को जारी किया गया था, वहीं 4 सितंबर 2022 को यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए लास्ट डेट थी। वहीं अब आईआईटी ने फाइनल आंसर की व रिजल्ट दोनों जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। शिशिर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। आईआईटी बॉम्बे जल्द ही टॉपर्स की लिस्ट जारी करने वाला है। टॉपर्स की लिस्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। यहां आप टॉपर्स की लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे ने रिजल्ट से पहले फाइमल आंसर की जारी की थी। बता दें फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
0 Comments