Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CRIME NEWS: व्यवसायी को अगवा करने की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार



बैजू गहलौत 

 Hazaribagh : हजारीबाग जिले के बरही पुलिस ने गुप्त सुचना पर बड़े कार्रवाई करते हुए रविवार को पोकलेन मशीन के एक ब्यवसायी का अगवा कर हत्या का साजिश रच रहे पांच युवकों को धर दबोचा है.गिरफ्तार युवकों के पास से दो देशी कट्टा,चार जिंदा कारतूस,छः मोबाइल फोन,दो बाइक एवं एक चार पहिया गाड़ी बरामद हुआ है.

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बरही ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया.गिरफ्तार युवक अब्दुल कलाम पार्क में बैठकर घटना का अंजाम देने का साजिश रच रहे थे.की इसकी भनक पुलिस को लग गयी.पुलिस ने पार्क का घेरा बन्दी कर पिंटू यादव,नंदलाल साव,सैफ खां,करण कुमार बरही एवं अरशद हुसैन चौपारण के विरुद्ध बरही थाना में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया.उक्त युवकों के पास से बरामद मोबाइल को पुलिस खंगाल रही है।ज्ञात है कि जीटी रोड में भी कई आपराधिक गिरोह के द्वारा भी अपराध का अंजाम देने के फिराक में गिरफ्तार किया जा चुका है ,कई अपराधी जीटी रोड में पकड़े जा चुके है ,बरही पुलिस  और चौपारण पुलिस मुस्तेदी से कार्य कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments