15 लाख का इनामी भाकपा माओवादी को एटीएस की टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. उसे एटीएस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा क्षेत्र के एक मॉल से गिरफ्तार किया है. कारू यादव उर्फ करण, उर्फ दीपक यादव (पिता हुलास यादव, कटकमसांडी, डोटवागांव) हजारीबाग का रहनेवाला है.
Ranchi: 15 लाख का इनामी भाकपा माओवादी को एटीएस की टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. उसे एटीएस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा क्षेत्र के एक मॉल से गिरफ्तार किया है. कारू यादव उर्फ करण, उर्फ दीपक यादव (पिता हुलास यादव, कटकमसांडी, डोटवागांव) हजारीबाग का रहनेवाला है. उस पर हत्या, रंगदारी, लेवी, आर्म्स एक्ट के 24 मामले झारखंड के विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज हैं. हजारीबाग पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिये मुंबई रवाना हो गयी है. उसे हजारीबाग लाकर गहन पूछताछ की जायेगी.
बताया जाता है कि नक्सली कारू यादव एके 47 राइफल से लैस रहता था. 15 वर्ष से भाकपा माओवादी का सदस्य रहा है. वह अपने 20-25 मारक दस्ता के साथ क्षेत्र में भ्रमण करता था. वह एके 47 राइफल, 200 गोलियां एवं मैग्जीन से लैस रहता था. गिरिडीह होमगार्ड से राइफल लूट, 2006 में सीआईएसएफ बोकारो के साथ मुठभेड़, गिरिडीह के भेलवाघाटी पारसनाथ में पुलिस मुठभेड़ में वह शामिल था. 2009 में हजारीबाग चरही के सडवाहा गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह शामिल रहा है. 2008 में कटकमसांडी में एक ठेकेदार से लेवी वसूली की थी. इसके अलावा चरही में तीन घटना, बोकारो महुआटांड में तीन वारदात, कटकमसांडी में तीन, चतरा के सिमरिया, पत्थलगढा, बोकारो के पेटरवार, बेरमो, इटखोरी, चतरोचट्टी में कई घटनाओं को इसने अंजाम दिया है.
0 Comments