Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chatra News : उग्रवादी हिंसा के शिकार पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को मिला सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र



Chatra: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण सह परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए. इस मौके पर सिमरिया विधायक किशुन दास भी मौजूद रहे. मंत्री सत्यानंद भोक्ता और विधायक किशुन दास ने उग्रवादी हिंसा में मारे गए पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी नेहा शुक्ला को सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्ति पत्र सौंपा.

इसके अलावा मौके पर अनुग्रह राशि, बिरसा आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बैंक क्रेडिट लिंकेज राशि, कन्यादान योजना, सुकन्या योजना के चयनित लाभुकों को भी चेक प्रदान किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हेमन्त सरकार गरीबों पिछड़ों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है.



हरेक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुँचाना सरकार का लक्ष्य है. इसके साथ ही जिले के वरीय अधिकारियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को त्वरित गति से पहुँचाए. विकास कार्यों में तेजी गति लाएं. जिले का समुचित विकास हमसब की प्राथमिकता है.

29 अक्टूबर 2018 को हुई थी पत्रकार की निर्मम हत्या

दैनिक समाचार पत्र के पथलगडा रिपोर्टर चंदन तिवारी की मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित करने को लेकर पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से विभिन्न राजनीतिक दलों ने तत्कालीन रघुवर सरकार से पत्रकार के आश्रितों को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की थी.

कार्यक्रम में रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments