Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chatra News : हटरगंज पुलिस को बड़ी सफलता 41 कार्टून अवैध शराब बरबाद एक आरोपी गिरफ्तार


CHATRA: हटरगंज और कौलेश्वरी के बीच बहेरी ग्राम में पुलिस चैंकिंग के दौरान एक पिकफ़ भेन बरामद किया गया ,उस पिकफ़ भेन में रखे 41 कार्टून में 1780 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया और बोतल के स्टिकर गोल्डन जुबली अंकित है साथ ही उस पिकफ़ वैन का ड्राईबर चंदन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया जो हंगरी का रहने वाला बताया जाता है.

बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये का बताया जाता है गिरफ्तार युवक से पूछ ताछ से पता चला कि कई जंगल से शराब लौड़ किया गया है.


कैसे की गई शराब बरामद -हटरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हंटरगंज से गया जाने वाली सड़क से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जाने वाली है और बिहार में नगर निगम चुनाव होना है जिसके चलते हटरगंज पुलिस लगातार छापामारी कर रही है और इसी दौरान अवैध शराब बरामद किया गया.

हटरगंज पुलिस दुर्गा पूजा के वजय से भी पुलिस छापा मारी कर रही है यह अभियान लगातार जारी रहेगा इस अभियान में थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ,कृष्ण कुमार ,निरंजन कुमार और पुलिस बल के लोग शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments