Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बैठक:दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, सभी पंडालों में लगाए जायेंगे CCTV CAMERA



Hazaribagh : (चौपारण) - चौपारण थाना परिसर में रविवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता एसडीओ पूनम कुजूर ने किया.संचालन पूर्व मुखिया शम्भूनारायन सिंह ने किया.बैठक में सभी अलग अलग दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी सदस्य,राजनीतिक कार्यकर्ता एवं दोनों समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ पूनम कुजूर ने लोगो से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने का अपील किया.उन्होंने कहा सभी पूजा समिति के लोग अपने अपने पंडालों में सीसी कैमरा,अग्निशमन एवं विधुत की समुचित ब्यवस्था रखे.एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने कहा पूजा का त्यौहार सरकार के निर्देशन में मनाएं.समिति के लोग एक्टिव भोलेन्टियर का चयन करें.सभी भोलेन्टियर को प्रशासन द्वारा परिचय पत्र दिया जाएगा.पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.बैठक में पुलिस निरीक्षक जगलाल मुंडा,थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर,प्रमुख पूर्णिमा देवी,उप प्रमुख प्रीति गुप्ता,जीप सदस्य राकेश रंजन,रामस्वरूप पासवान,मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक,अर्चना हेमरोम,कृष्णा रविदास, अर्जुन पांडेय,सुरेश दांगी,अभिमन्यु भगत,महेश केसरी,टुन्नू वर्णवाल,बैजु गहलौत,भोला राणा,अनिल पांडेय,शिव पासवान,राकेश पांडेय,मो डब्ल्यू अंसारी,छोटु चंद्रवंसी,राजेन्द्र चंद्रवंसी,मुकुंद साव,आदित्य चौरसिया सहित कई लोग शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments