Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मोतियाबिंद का कराना है निशुल्क ऑपरेशन, तो आपके लिए है ये काम की खबर


Hazaribagh: (chauparan) नवभारत जागृति केंद्र द्वारा संचालित लोक नायक जय प्रकाश आँख अस्पताल बहेरा आश्रम में मुकुल माधव फाउडेंशन के सहायता से 500 मोतियाबिंद मरीजो को निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. इस सबन्ध में जानकारी देते हुवे नवभारत जागृति केंद्र के सचिव सतीश गिरजा ने बताया कि मेरा प्रयास रहता है कि गरीब ,असहाय लोगो को ज्यादा से ज्यादा लोगो को मुक्त मोतिया विन्द का सफल ऑपरेशन मेरे संस्था के माध्यम से हो.

कहाँ से मिला वितीय संस्था -मुकुल माधव फाउंडेशन के वितीय सहायता से 500 मरीजो के लिए निशुल्क ऑपरेशन के लिए मिला है जिससे गरीब ,असहाय लोगो के लिए करना है ,ये ऑपरेशन 5 सितम्बर से 16 मरीजो का सफल   ऑपरेशन किया गया और रजिस्टेशन भी चालू कर दिया गया है.

सचिव सतीश गिरजा ने बताया कि मेरा सोच है कि देश विदेश के बड़े बड़े पूँजी पतियों से मिलकर गरीबो के सहायता करता रहूँगा ,उसी सहायता मिले फिनोलेक्स कम्पनी मुकुल माधव फावडेशन द्वारा बिहार के गया जिले के लोगो के लिए 500 लोगो के मरीजो का निःशुल्क ऑपरेशन होने का सहयोग किया है ,जिसमे फिनोलेक्स कम्पनी के प्रतिनिधि राजन कुमार भी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments