Hazaribagh : (चौपारण) प्रखंड के ग्राम ढोढ़ीया निवासी तुलसी गंझु 28 वर्ष को गुरुवार को सर्प दंश से मौत हो गई. जिसे उसकी मौत कुछ देर बाद हो गयी. मृतक तुलसी खेत में काम कर रहा था.इसी बीच झाड़ी में छुपा गेहुमन सांप ने उसे डस लिया.ग्रामीण उसे अस्पताल नही पहुंचाकर झाड़ फूंक करने लगे.सूचना के बाद मुखिया अर्चना हेमरोम एवं राज कुमार यादव ढोढ़ीया पहुंचे.तुलसी को अस्पताल लाने की तैयारी कर ही रहे थे.तब तक काफी देर हो चुकी थी.तुलसी का दम घर पर ही टूट गया.परिवार वालों ने तुलसी का अंतिम संस्कार गांव के अश्मशन घाट में कर दिया.
0 Comments