Patna : बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) ने अभ्यर्थियों की मांगें मानते हुए 67वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) की तिथि में एक बार फिर बदलाव कर दिया है. अब यह परीक्षा शुक्रवार 30 सितंबर को दोपहर में 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. पहले इस परीक्षा का आयोजन बुधवार 21 सितंबर को किया जाना था. दरअसल BPSC और UPSC अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार का काफिला रोक दिया था. छात्रों की भीड़ को देखते हुए नीतीश कुमार गाड़ी से उतर गए और उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की. अभ्यर्थियों ने उनसे BPSC PT की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी.
असमंजस की स्थिति थी
0 Comments