Ranchi: राज्य में सियासी रोमांच फिलहाल जारी है. खबरों के मुताबिक रायपुर (छत्तीसगढ़) में मेफेयर रिजॉर्ट में जमे यूपीए विधायक और कैबिनेट मंत्री आज शाम तक रांची वापस लौटने वाले हैं. रांची वापसी के बाद उन्हें अपने अपने घरों को जाने की परमिशन नहीं होगी. सभी आज मोरहाबादी के समीप स्थित स्टेट गेस्ट हाउस या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर ही एक साथ रुकेंगे. रांची एयरपोर्ट पर इसके लिये आईआरबी जवानों की विशेष तैनाती की जा रही है. 5 सितम्बर को विधानसभा का विशेष सत्र तय है. राज्य सरकार इस सत्र में अपनी पूरी टीम के साथ शामिल होने के प्रयास में है. कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी को छोड़ पूरे दलबल के साथ सत्तारूढ़ महागठबंधन सदन में उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में है.
पहले यह था कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक पूर्व में यह तय हुआ था कि रायपुर से विधायक 5 सितम्बर को ही रांची लौटेंगे. इस दिन राज्य सरकार सदन में विश्वास मत साबित करने को अपने विधायकों के साथ सदन में पूरी टीम के साथ दिखेगी. 5 तारीख से पहले तक झारखंड में विधायकों के रहने से संभावित तोड़ फोड़ की आशंका से बचाव को ऐसा प्लान तय किया गया था.
गौरतलब है कि 30 अगस्त को यूपीए के 32 विधायक और कांग्रेस कोटे के सभी चार मंत्री विशेष चार्टड प्लेन से रायपुर रवाना हो गए थे. इसमें कांग्रेस के 12 ,जेएमएम के 19 और राजद के एक विधायक भी शामिल थे. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य लोग भी शामिल थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं सभी विधायकों को छोड़ने एयरपोर्ट गए थे. इसके बाद एक सितम्बर को हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल होने को रायपुर से कांग्रेस कोटे के मंत्री रांची आए थे और उसके बाद वह फिर वापस लौट गए.
0 Comments