Ranchi: पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट आज हैक कर लिया गया. उनके अकाउंट से लोगों से अलग अलग तरह की सूचनाएं मांगी जा रही हैं. मामला सामने आते ही रघुवर दास की टीम से जुड़े लोगों ने एक्शन ले लिया. ट्विटर और फेसबुक के पास शिकायत दर्ज करा दी गई है. कोशिश हो रही है कि जल्द से जल्द समस्या का निदान हो जाए. साथ ही दोषियों की भी पहचान जारी है. टीम से जुड़े लोगों ने सबों से आग्रह किया है कि वे रघुवर दास के सोशल मीडिया अकाउंट से किसी तरह की जानकारी मांगे जाने पर शेयर ना करें.
आतंकी संगठनों पर आशंका
इस मामले में कहा जा रहा है कि पिछले कई दिनों से रघुवर दास संतालपरगना सहित अन्य इलाकों में चल रहे जमीन जिहाद, लव जिहाद और अन्य मसले पर लगातार सोशल मीडिया पर मुखर थे. पीएफआइ और अन्य संदिग्ध संगठनों पर उंगली उठाते एनआइए और जांच एजेंसियों से जांच की मांग कर रहे थे. इसके बाद से उनका अकाउंट आतंकी संगठनों और अपराधियों के निशाने पर था.
0 Comments