Hazaribagh : (चौपारण ) चौपारण प्रखण्ड कार्यालय में विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ BDO प्रेम चंद कुमार सिन्हा से वार्ताकर विकास कार्यो की समीक्षा कि. इस अवसर पर विधायक ने BDO को निर्देश देते हुवे कहा कि चौपारण प्रखण्ड सह अंचल में कार्यकर्ताओं, पंचायत सेवको अन्य अंचल कर्मियों, प्रखण्ड कर्मियों को हिदायत कर दीजिए कि अपने कार्यशैली में सुधार लाएं.
इस दौरान प्रज्ञा केंद्रों में अधिक राशि लेने ,अम्बेडकर आवास योजना में अधिक से अधिक निर्धन लोगो को जोड़ने ,,दाखिल खारिज समय से करने ,जाती प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र जल्द से जल्द करने ,विधवा पेंशन ,बृद्धा पेंशन ,और अन्य पेंशनधारियों का राशि अभिलम्भ भुगतान करने ,बेला पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालित करने ,आपदा राहत कोष की राशि को अभिलम्भ कराने ,सहित कई मुदो पर ध्यान देने की चर्चा किया गया.
मोके पर विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह ,वरिष्ठ काँग्रेसी राजेन्द्र राणा ,बैजू गहलौत ,अध्यक्ष विकाश यादव ,काँग्रेस जिला सचिव विकास गुप्ता ,रेवाली पासवान ,बीरबल साहू ,मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत ,संतोष रजक ,उप प्रमुख प्रतिनिधि लकेश कुमार साहू और अनेक लोग शामिल थे.
0 Comments