Daily khabar 99
Giridih : कीर्तन समागम में शामिल होने गिरिडीह के स्टेशन रोड के प्रधान गुरुद्वारा से रांची जा रही एसएसटी की यात्री बस हजारीबाग के दारु थाना क्षेत्र के टाटीझरिया पुल से सेवानी नदी में जा गिरी. बस पर 52 तीर्थयात्री सवार थे. हादसे में अब तक 7 तीर्थयात्रियों के मौत होने की सूचना है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. मृतकों में एक महिला रणवीर कौर का नाम सामने आया है. जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग प्रशासन हरकत में आया और राहत कार्य शुरु किया. गिरिडीह से भी सिख समुदाय के काफी संख्या में लोग घटनास्थल के लिए रवाना हुए.
जानकारी के अनुसार कुछ तीर्थ यात्रियों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं. जबकि एक शव अब भी बस में ही फंसा हुआ है, जिसे गैस कटर से काटकर निकालने का प्रयास जारी है. जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग प्रशासन भी हरकत में आया. डीसी नैंसी सहाय के साथ एसपी और पूर्व कोडरमा सांसद रवीन्द्र राय भी पहुंचे. घायलों का इलाज हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया...
0 Comments