Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Jharkhand Political News: दलबदल की शिकायत पर स्पीकर ने दी इरफान, विक्सल व राजेश को नोटिस



कैश कांड में शामिल कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के खिलाफ दलबदल की शिकायत पार्टी ने की है़ कांग्रेस की शिकायत पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कोलकाता में रह रहे तीनों विधायकों को नोटिस भी जारी कर दी है.

Jharkhand Political News: कैश कांड में शामिल कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के खिलाफ दलबदल की शिकायत पार्टी ने की है़ कांग्रेस की शिकायत पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कोलकाता में रह रहे तीनों विधायकों को नोटिस भी जारी कर दी है़ एक सितंबर को स्पीकर ने तीनों आरोपी विधायकों को अपना पक्ष रखने को कहा है़ स्पीकर ने अपने अधिवक्ता या मेल के माध्यम से जवाब विधानसभा को भेजने का निर्देश दिया है़.

आलमगीर आलम ने दलबदल मामला चलाने का किया आग्रह


पार्टी विधायक भूषण बाड़ा, शिल्पी नेहा तिर्की और अनूप सिंह की शिकायत पर पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने तीनों विधायकों पर पार्टी विरोधी होने के कारण दलबदल मामला चलाने का आग्रह स्पीकर रबींद्रनाथ महतो से किया है़ शिकायत करनेवाले पार्टी विधायकों ने कहा है कि इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप ने भाजपा में शामिल होने के लिए 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर किया था़ विधायकों ने पार्टी से कहा है कि कैश कांड में फंसे विधायकों ने फोन पर कहा था कि हेमंत सरकार को छोड़ कर इधर आ जा जाये़ं विधायकों की शिकायत को पार्टी ने गंभीरता से लिया है़ पार्टी का मानना है कि यह दूसरे दल में शामिल होने की गतिविधि है़ पार्टी विरोधी काम है़ पार्टी ने स्पीकर को बताया है कि इन विधायकों के पास से कैश बरामद भी हुए है़.

Post a Comment

0 Comments