Ranchi : रांची पहुंचते ही झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि जहां-जहां गैर भाजपाई सरकार है, बीजेपी उन राज्यों में आतंक का माहौल बनाये हुए है. श्री पाण्डेय रांची पहुंचने के बाद राजकीय अथितिशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की हरकत ने देश में आपातकाल जैसी स्थिति बना दी है. संविधान को ताक पर रख कर सरकार को डिस्टर्ब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं है. हमारी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी और हम राज्य की जनता की सेवा करते रहेंगे.
0 Comments