Ranchi : रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास में शनिवार को यूपीए विधायकों का लिटमस टेस्ट हुआ. शॉर्ट नोटिस देकर यूपीए की बैठक में विधायकों को बुलाया गया. झामुमो, कांग्रेस और राजद के मंत्री व विधायक उपस्थित थे, लेकिन 11 विधायक कुछ कारणों से अनुपस्थित रहे. इसकी पूर्व सूचना सरकार को थी.
एकजुट रहने का संकल्प दोहराया
बैठक में सभी विधायकों ने एकजुट रहने का संकल्प दोहराया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आस्था भी जतायी. इस अवसर पर सुखाड़ से लेकर अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई. चुनाव आयोग में माइंस लीज मामले को लेकर आनेवाले संभावित फैसले पर भी मंथन हुआ. जिस पर विधायकों ने कहा कि वे हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं.
फैसले से सरकार की सेहत पर असर नहीं
बैठक में कहा भी गया कि फैसला कुछ भी आये, इसका सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अब विधायक अपनी समस्या सीधे सीएम के सामने रखे सकेंगे. उन्हें इसके लिए विशेष नंबर दिया जायेगा. यह भी तय हुआ कि कैबिनेट की बैठक के पूर्व विधायकों से सीएम व मंत्री बात कर सुझाव लेंगे.
सूचना देकर अनुपस्थित रहे 11 विधायक
बैठक में 11 विधायक अनुपस्थित रहे. इनमें कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी कोलकाता में कैश कांड में फंसे हुए हैं. कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की दिल्ली में हैं. भूषण बाड़ा दिल्ली से लौट रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने से फ्लाइट भुवनेश्वर डायवर्ट हो गया. ममता देवी की हाल ही में डिलिवरी हुई है. पूर्णिमा नीरज सिंह ने अनुपस्थित रहने की सूचना दे दी थी. झामुमो के सरफराज अहमद, चमरा लिंडा, समीर मोहंती व बसंत सोरेन सूचना देकर अनुपस्थित रहे.
सुखाड़ पर हुई गहन चर्चा
बैठक में मंत्री और विधायकों ने मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रवार कम बारिश की वजह से सुखाड़ की स्थिति पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श किया. सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जो समस्याएं आ रही हैं, उनका जल्द समाधान किया जाये. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जन आकांक्षाओं की सरकार है. बिना किसी भेदभाव के राज्य के सभी वर्ग-समुदाय के लोगों के लिए मिलजुल कर काम करना है.
राजनीतिक लाभ के लिए हमें ममता बनर्जी ने फंसाया : इरफान अंसारी
हावड़ा के पांचला थाना क्षेत्र में नकदी के साथ गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस से निलंबित तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी शनिवार को जमानत पर रिहा हुए. कलकत्ता हाइकोर्ट ने इन्हें सशर्त जमानत दी है. बाहर आने पर इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए उन्हें गलत तरीके से फंसाया है. उन्होंने कहा कि बरामद नकद राशि हम तीनों विधायकों की थी. लेकिन वे कभी भाजपा में शामिल नहीं हो सकते. हमें भाजपा से कोई मतलब नहीं है.
0 Comments