Ranchi: CM हेमंत सोरेन सहित सत्तापक्ष के सभी विधायक अब रांची लौटेंगे. आज झारखंड में सियासी संकट के बीच हेमंत सोरेन अपने कैबिनेट के सहयोगियों और यूपीए के साथियों संग खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड स्थित लतरातू गेस्ट हाउस दोपहर को पहुंचे थे. वहां पर सबों लंच का आनंद लिया, डैम में नौका विहार भी किया. इसके बाद अब सभी के बस से वापस रांची लौटने की सूचना है. कहा जा रहा है कि रांची वापस लौटने के बाद सभी एकबार फिर सीएम हाउस में एक साथ बैठेंगे. इसके अलावा आज ही रांची आ रहे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होगी. रांची एयरपोर्ट पर उनकी अगुवायी के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम भी जा सकते हैं.
दिनभर जारी रहा अफवाहों का दौर
गौरतलब है कि आज सुबह से सीएम हाउस में सियासी गहमागहमी का दौर बना हुआ था. कहा जा रहा था कि राज्य सरकार अपने सहयोगियों के साथ छत्तीसगढ़ या किसी दूसरे स्टेट शिफ्ट कर सकती है. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. सीएम हेमंत सोरेन सहित उनके सहयोगी लतरातु डैम पर पिकनिक के लिये दोपहर को निकले थे. कहा गया कि सभीलोग पिकनिक का आनंद और थकान मिटाने के लिये एकसाथ लतरातु डैम के टूर पर जा रहे हैं.
और थक गये बैजनाथ
लतरातू डैम और डूमरगड़ी गेस्ट हाउस की दूरी करीब दो किमी है. कई विधायक इतनी दूर चलने के दौरान थक गए. लातेहार से झामुमो विधायक बैजनाथ राम भी थक गए. रास्ते में पड़ाव स्थल पर लगे बेंच पर बैठकर थकान मिटायी. इसी दौरान मीडिया बातचीत के दौरान सरकार पर संकट के बारे में कहा कि यह सब झूठ का अफवाह फैलाया जा रहा है. सरकार पूरी तरह से स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. यूपीए के सभी विधायक एकजुट हैं. वहीं, अचनाक खूंटी दौरे की बात पर कहा- कभी-कभी मनोरंजन भी होना चाहिए. सभी विधायकों ने पर्यटन स्थल पर घूमने का मन बनाया, इसपर मुख्यमंत्री भी राजी हो गए. इसके बाद हमलोग सभी लतरातू डैम घूमने आ गए.
0 Comments